Skip to main content

The most important Pranayama of yoga is Kapalbhati Pranayama, here we will discuss about Kapalbhati Benefits in hindi



Kapalbhati Benefits in hindi

कपालभाति प्राणायाम के लाभ


कपालभाती प्राणायाम योग में सबसे अच्छा प्राणायाम है। कपालभाती एक संस्कृत शब्द है जिसमें कपाल का मतलब खोपड़ी और भाती  का मतलब एक साथ चमकता है, इसका मतलब है चमकता हुआ माथा
यह आपके माथे को चमकता है क्योंकि यह आपके मस्तिष्क को साफ करता है



Kapalbhati Benefits in hindi
Image Source-Google | Image by -www.14gaam.com

Kapalbhati Pranayama Benefits in hindi

यदि आप कपाल भाति प्राणायाम का नियमित अभ्यास करते हैं तो आप सभी बीमारियों से दूर रह सकते हैं। किसी भी सामान्य बीमारी के लिए आप इसका अभ्यास 5 से 15 मिनट तक कर सकते हैं और किसी भी तीव्र बीमारी के लिए आप 30 मिनट तक अभ्यास कर सकते हैं।

कपालभाति (Kapalbhati) कैंसर को ठीक करने में मदद करता है।

यह महिलाओं की विभिन्न समस्याओं को ठीक करता है
  • गर्भाशय में फाइब्रॉएड (Fibroids in Uterus)
  • अंडाशय में पुटी  (Cyst in ovary)
  • पॉलीसिस्टिक अंडाशय सिंड्रोम (PCOS)
  • यदि फैलोपियन ट्यूब बंद हैं
  • अगर यह अंडा नहीं बना रहा है
  • अगर पीरियड्स नियमित नहीं हैं
उपरोक्त सभी समस्याओं के लिए कपालभाति प्राणायाम का नियमित अभ्यास करें

पुरुषों में अगर शुक्राणुओं की संख्या (Sperm Count) कम है तो कपालभाती प्राणायाम इस समस्या को भी ठीक कर देगा.

कपालभाति प्राणायाम के निरंतर अभ्यास से शरीर में कहीं भी मौजूद पित्त की पथरी (kidney stone), अग्न्याशय की पथरी (gall stone) और पथरी की समस्या ठीक हो जाती है।
यह धमनी (artery) में कहीं भी मौजूद थक्के (clott) को ठीक करता है और आपके पूरे शरीर में रक्त के प्रवाह को बेहतर बनाता है

(Kaplabhati pranayama) कपालभाति प्राणायाम आपकी हड्डियों की कमजोरी को ठीक करता है.
यदि आपके शरीर में पोषक तत्वों, सूक्ष्म पोषक तत्वों, आयरन, प्रोटीन विटामिन और विटामिन बी 12 की कमी है तो कपालभाति प्राणायाम का निरंतर अभ्यास हमारे शरीर में इन सभी स्तरों को सामान्य करेगा.

कपालभाती के निरंतर अभ्यास से पेट से जुड़ी सभी समस्याएं ठीक हो जाती हैं जैसे ;
  • मोटापा (Obesity)
  • गैस   (Gas)
  • कब्ज (Constipation)
  • पेट की गैस
  • कोलाइटिस (ulcerative colitis)
  • धन   (Piles)
  • दरार (Fissure)
  • नासूर  (fistula) 


(Kapalbhati pranayama) कपालभाति प्राणायाम हड्डियों की सभी समस्याओं को भी ठीक करता है.
  • गठिया    (Arthritis)
  • संधिशोथ  (Rheumatoid arthritis)
  • ऑस्टियोपोरोसिस  (Ostroporosis)
  • ऑस्टियोपीनिया     (Osteopenia)
  • हड्डियों की किसी भी समस्या के लिए कपालभाती बहुत कारगर है।


How to do Kapalbhati Prnayam 

कपालभाति प्राणायाम करने की विधि  

1. कपालभाति प्राणायाम करने के लिए सीधे बैठ जाए। 

2. अगर आप पद्मासन में बैठ सकते हैं तो पद्मासन में बैठे अगर नहीं बैठ सकते तो आप सुखासन में भी बैठ सकते है  लेकिन याद रखे आपकी रीड की हड्डी सीधी होनी चाहिए। 

3. अपने दोनों हाथों को ज्ञान मुद्रा में लेकर आए और घुटने पर रख दे। 

4. कपालभाति प्राणायाम शुरू करने के लिए एक लंबी गहरी सांस ले और सास  को झटके से बाहर छोड़े जब आप यह करते हैं तो आपका पेट अंदर जाना चाहिए। 

5. कपालभाति प्राणायाम में आपको यही क्रिया हर बार करनी होती है जब भी आप सास  बाहर छोड़ते हैं आपका पेट अंदर जाता है और सास अपने आप ही स्वाभाविक गति से अंदर जाती है

6. इस प्राणायाम को आपको 10 से 15 बार करना है , जैसे-जैसे आपका अभ्यास बढ़ेगा आप इसकी गति को बढ़ा सकते हैं शुरू में 1 सेकंड में एक बार और अभ्यास बढ़ने पर  एक सेकंड में तीन बार कर सकते हैं युवा लोग इसको तेज गति से कर सकते हैं। 

7. कुछ लोग कपालभाति प्राणायाम को गलत तरीके से करते हैं याद रखें कपालभाति प्राणायाम  करते समय  आपको अपने कंधे हिलाने नहीं है। 

8. चेहरे पर कुछ हावभाव नहीं होना चाहिए, चेहरा एकदम शांत होना चाहिए यह प्राणायाम करते समय आपको शांति से पेट अंदर और सास बाहर छोड़ते हुए  हर रोज इसका अभ्यास 10 से 15 मिनट करना है। 


Is Kapalbhati harmful? 

क्या कपालभाति हानिकारक है?


1. कपालभाति प्राणायाम करते समय सावधानी भी रखनी होती है कोई भी योग की क्रिया प्राणायाम हो या आसन हो जोर जबरदस्ती से नहीं करना चाहिए। 
2. हम सभी रोगों में प्राणायाम कर सकते हैं लेकिन यदि आपको हर्निया (Hernia) की प्रॉब्लम है , हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) है तो आप किसी प्रशिक्षित Yoga teacher के निरिक्षण में ही इस प्राणायाम को करे। 
3. शरीर में कमजोरी है तो प्राणायाम धीरे धीरे करें। 
4. अगर आपका कोई ऑपरेशन हुआ है पेट का ऑपरेशन ,किडनी का ऑपरेशन या लिवर का ऑपरेशन तो ऑपरेशन के 4 से 6 महीने के बाद आप धीरे-धीरे कर सकते हैं। 
5. जिनको अस्थमा की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है वह कपालभाति ना करें। 

6. महिलाएं मासिक धर्म (period) में कपालभाति प्राणायाम का अभ्यास ना करें। 

7. महिलाएं गर्भवती है वह भी कपाल भारती का अभ्यास ना करे। 


Comments

Popular posts from this blog

In this post we will discuss about the 2nd important pranyama that is Anulom Vilom Pranayama in Hindi

Anulom Vilom Pranayam  In this post we will discuss in brief about Anulom Vilom Pranayam in hindi as well as benefits of anulom vilom pranyam in hindi. अनुलोम विलोम प्राणायाम  अनुलोम विलोम प्राणायाम को नाड़ी शोधन प्राणायाम  भी कहते हैं क्योकि इससे हमारे शरीर की नाडिया शुद्ध होती है।   हमारे शरीर में ७२००० नाडिया है  उसमे से आधी मतलब ३६००० नाडिया  इड़ा (ida)  और ३६००० नाडिया पिंगला (pingala) नाडिया होती है।  जब इनमें हम संतुलन बनाकर रखते हैं तो इन नाड़ियो का मिलने के बाद सुषुम्ना नाड़ी का उद्गम होता है जो शुन्य से परे है  सुषुम्ना नाड़ी   (Sushumna nadi) activate करते ही  हमारे शरीर की ऊर्जा और एक शुन्य का भाव हमारे शरीर में आ जाता है।      Add caption Image Source-Google | Image by -  www.pinterest.com                   How to do Anulom Vilom Pranayam : अनुलोम विलोम प्राणायाम कैसे करें? अनुलोम विलोम करते समय  आप लोगों को ध्यान रखना है कि आपका पूरा ध्यान आपके श्वास पर ही  होना चाहिए।  अनुलोम विलोम करने के लिए आप किसी भी आसन में बैठ सकते है वो चाहे वज

In this post we will discuss about Bhramari Pranayama in Hindi and Bhramari Pranayama beneffits in HIndi

Bhramari Pranayam in Hindi  आज हम भ्रामरी प्राणायाम (Bhramari Pranayama)  के बारे में चर्चा करेंगे और यह प्राणायाम आपको मानसिक शांति देने वाला आपको अनिद्रा से दूर करने वाला है बार-बार बात आती है कि हम अनिद्रा में हो तो क्या करें हमारे अगर तनाव हो तो क्या करें या फिर भ्रामरी प्राणायाम कैसे किया जाता है।  Image Source-Google | Image by - yogacentral.in इस विषय पर आज हम थोड़ी चर्चा करेंगे और कैसे और क्यों किया जाता है इसके ऊपर थोड़ी सी बात करें तो देखिए भ्रामरी का मतलब  भवरे  की  आवाज करना यानी इसका नाम भी भ्रामरी इसिलिए लिया गया है क्योंकी इसमें भवरे जैसी आवाज करनी होती है।  हमारे ऋषि मुनि बड़े intelligent थे वो प्रक्रिति के साथ रहकर कुछ चीजे सीखा करते थे भवरे की एक बड़ी  शानदार चीज कह इन सकते हैं कि भंवरा जो है वह उड़ता है और कमल के फूल में जैसे कुमुदिनी का फूल होता है उसमें बैठ जाता है।  शाम को वह फूल बंद हो जाता है और भवरा मर जाता है उसे अपने जीवन का मोह भी नहीं है इतना वह तनाव मुक्त होता है।    आज कल की जिंदगी है उसमें तनाव बहुत ज्यादा है।  हजारों साल पहले भी तनाव